Skip to main content

The General Manager

mमहाप्रबन्धक संदेश

सर्वप्रथम मैं बैंक के सभी सम्मानित ग्राहकों एवं शुभचिंतकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
जिला सहकारी बैंक लि0 गढ़वाल (कोटद्वार) द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं को अपनी सदस्य समितियों, जनपद के ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में निवासरत लोगों तक पहुचाते हुए उन्हें मूलभूत सुविधायें उपलब्ध की जा रही है। बैंक द्वारा जनपद के कृषकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत् लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बैंक द्वारा संचालित वित्तीय संसाधनों से जनपद के किसान लाभान्वित किया जा रहा है। हमारा लगातार प्रयास रहा है कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों को उच्चतम स्तर की सेवायें प्रदान करें। 
जनपद पौड़ी में बैंक की 34 शाखायें जो पूर्णतयाः सी0बी0एस है एवं 118 बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियां कार्यरत है जिनका वर्तमान में कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है जिसके होने से समितियों एवं काश्तकारों को लाभ मिलेगा। राष्ट्रीयकृत बैंकों की भांति हमारा बैंक भी सूचना प्रौद्योगिकी की नई तकनीकों का अपनी सेवा प्रणाली में समावेश कर कम्प्यूटरीकृत सी0बी0एस0 प्रणाली के अन्तर्गत आर0टी0जी0एस0, एन0ई0एफ0टी0, ए0टी0एम0/मोबाइल वेन, पाॅस, डी0बी0टी0एल0, पी0एफ0एम0एस0 तथा ई-काॅम इत्यादि की सेवाओं को सफलतापूर्वक अपने ग्राहकों को दे रहा है। 
    मैं बैंक प्रबन्ध समिति के समस्त सम्मानित सदस्यों, विभागीय अधिकारियों एवं नाबार्ड के अधिकारियों का उनके मार्ग-दर्शन हेतु आभार प्रकट करता हूँ तथा बैंक के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनके सतत् परिश्रम एवं लगन से बैंक प्रगति एवं लाभ की ओर अग्रसर है का भी आभार व्यक्त करता हूँ। 

Mr. Sanjay Kumar Rawat
महाप्रबन्धक
जिला सहकारी बैंक लि0 गढ़वाल (कोटद्वार)

Email : [email protected]